MP News : डकैती का पर्दाफाश, 7 आरोपी गिरफ्तार, 20 लाख का माल बरामद

MP News : मुरैना। मध्यप्रदेश पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मावा व्यवसायी के घर हुई डकैती के सभी आरोपियों को मात्र 144 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपी राजस्थान और उत्तर प्रदेश के निवासी हैं, जिन पर 30-30 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से स्वर्ण आभूषण, नगदी, हथियार और घटना में प्रयुक्त वाहन सहित कुल 20 लाख रुपये का मशरूका बरामद किया है।
MP News : जानकारी के अनुसार, यह वारदात 15 अक्टूबर दोपहर करीब 1 बजे की है, जब जिले के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 552 पर रहने वाले मावा व्यवसायी नवल किशोर गुप्ता के घर में दिनदहाड़े डकैती की गई थी। डकैतों ने घर में मौजूद महिलाओं को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
MP News : घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विशेष टीमों का गठन किया और सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य और मुखबिरों की सूचना के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की। आखिरकार मात्र छह दिनों (144 घंटे) में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।