Breaking News
:

Rishabh Pant: साउथ अफ्रीका के साथ होने वाली सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे ऋषभ पंत, टीम घोषित

Rishabh Pant

Rishabh Pant: मुंबई: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ होने वाली दो चार दिवसीय मैचों की सीरीज के लिए इंडिया-ए टीम की घोषणा कर दी है। टीम की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को सौंपी गई है, जबकि साई सुदर्शन उप-कप्तान होंगे। दोनों मैचों के लिए अलग-अलग टीम चुनी गई है, लेकिन कप्तान और उप-कप्तान वही रहेंगे।


Rishabh Pant: ऋषभ पंत चोट से उबरकर क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। इंग्लैंड दौरे के दौरान उन्हें मैनचेस्टर टेस्ट में दाएं पैर के अंगूठे में चोट लगी थी, जिसके बाद वे एशिया कप 2025 और वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर रहे। अब उनकी वापसी फैन्स के लिए राहत की खबर है।


Rishabh Pant: पहले चार दिवसीय मैच के लिए टीम में आयुष म्हात्रे, एन जगदीशन, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, यश ठाकुर और अंशुल कम्बोज जैसे युवा खिलाड़ी शामिल किए गए हैं। वहीं दूसरे मैच में केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, ऋतुराज गायकवाड़, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को जगह दी गई है।


Rishabh Pant: सीरीज का पहला मैच 30 अक्टूबर से और दूसरा 6 नवंबर से बेंगलुरु स्थित BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड में खेला जाएगा। यह सीरीज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आगामी टेस्ट मुकाबलों से पहले खिलाड़ियों के लिए अहम तैयारी साबित होगी।


Rishabh Pant: साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ पहले चार दिवसीय मैच के लिए इंडिया-ए टीम: ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), आयुष म्हात्रे, एन जगदीशन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन (उपकप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, हर्ष दुबे, तनुष कोटियन, मानव सुथार, अंशुल कम्बोज, यश ठाकुर, आयुष बदोनी और सारांश जैन।


Rishabh Pant: साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए भारत ए टीम: ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), केएल राहुल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), साई सुदर्शन (उपकप्तान), देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, हर्ष दुबे, तनुष कोटियन, मानव सुथार, खलील अहमद, गुरनूर बराड़, अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us