CG News : दिवाली पर व्यापारी की संदिग्ध मौत, पुलिस जांच में जुटी

- Rohit banchhor
- 21 Oct, 2025
पुलिस मामले की गंभीरता से छानबीन कर रही है और मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी है।
CG News : बालोद। जिले के चौरेल गांव में मंगलवार सुबह व्यापारी अर्जुन्दा पप्पू देवांगन 45 वर्ष का शव सुनसान जगह पर मिला। मृतक के पास कीटनाशक के डिब्बे और इलेक्ट्रिक कार बरामद हुई है। मामला अर्जुन्दा थाना क्षेत्र का है।
बता दें कि मृतक पप्पू देवांगन की अर्जुन्दा, नुकुम और डौंडीलोहारा में कृषि केंद्र की दुकानें थीं। उनका तलाक का मामला तीन साल से कोर्ट में चल रहा था। दिवाली के दिन सुबह वह घर से बाहर निकले थे और फिर लापता हो गए।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। मृतक की 9 साल की बेटी भी है। पुलिस मामले की गंभीरता से छानबीन कर रही है और मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी है।