UP Accident : श्रद्धालुओं से भरी ई-रिक्शा को ट्रक ने रौंदा, 2 की मौत

UP Accident : संभल। यूपी के संभल जिले से सोमवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। गंगा स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की ई-रिक्शा को रजपुरा थाना क्षेत्र के गवां-अनूपशहर मार्ग स्थित टी-पॉइंट के पास एक बेकाबू ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
UP Accident : हादसे में हुई जानमाल की क्षति
हादसे में सिकंदराबाद के सुक्खा और अलीगढ़ के हरदुआगंज के देवेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, सिकंदराबाद के पक्का बाग मोहल्ले के राजू गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को आनन-फानन में रजपुरा सीएचसी लाया गया। डॉक्टरों ने सुक्खा और देवेंद्र को मृत घोषित किया, जबकि राजू को गंभीर हालत के कारण हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
UP Accident : पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया। हादसे का कारण जानने के लिए जांच शुरू कर दी गई। ट्रक जब्त कर लिया गया, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस अब ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।
UP Accident : श्रद्धालुओं की आस्था पर पड़ा हादसे का असर
मृतक श्रद्धालु गंगा स्नान कर लौट रहे थे। वे सिसौना घाट से डुबकी लगाने आए थे, जो स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं के लिए आस्था का प्रमुख स्थल माना जाता है। हादसे ने न केवल दो परिवारों की खुशियां छीन लीं, बल्कि क्षेत्र में भी गमगीन माहौल बना दिया। दोनों मृतकों के घरों में कोहराम मच गया है और परिजन शोक में डूबे हैं।