UP News : पुलिस ने पकड़ी 4 करोड़ की मार्फिन, अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

UP News : बरेली। थाना बारादरी पुलिस ने अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 4 किलो 186 ग्राम मार्फिन बरामद की है। इस मार्फिन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 4 करोड़ 15 लाख रुपये आंकी जा रही है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक डीसीएम वाहन (UP 27 BT 8276) भी जब्त किया, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया।
UP News : एसएसपी बरेली के अभियान के तहत कार्रवाई
बरेली एसएसपी के निर्देश पर नशा तस्करी विरोधी अभियान के तहत थाना बारादरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर संदिग्ध डीसीएम को घेराबंदी कर रोका। वाहन की तलाशी के दौरान चालक सिराज अहमद, निवासी बंगसान, थाना मीरानपुर कटरा, जनपद शाहजहाँपुर के पास से नीले रंग के बैग में चार पैकेट मटमैले पाउडरनुमा पदार्थ बरामद हुआ। जांच में यह पदार्थ मार्फिन निकला।
UP News : फरार आरोपी और गिरोह का नेटवर्क
सिराज अहमद के साथ मौके पर उसका साथी सुरेन्द्र शर्मा, निवासी देवचरा थाना भमौरा, फरार हो गया। पूछताछ में सिराज ने बताया कि सुरेन्द्र शर्मा इस गिरोह का मुख्य सरगना है और वह पंजाब और नागालैंड से मार्फिन मंगवाकर विभिन्न जिलों में सप्लाई करता था। तस्करी के लिए डीसीएम के नीचे एक गुप्त केबिन बनाया गया था, जिसमें नशे का माल छिपाया जाता था। हर ट्रिप पर सिराज को एक लाख रुपये दिए जाते थे।
UP News : आगे की कार्रवाई
लिस ने गिरफ्तार आरोपी सिराज अहमद के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया है। वहीं फरार आरोपी सुरेन्द्र शर्मा की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई है और उसकी तलाश तेज कर दी गई है।