MP News : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

MP News : भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उज्जैन से भोपाल पहुंचे और पुलिस स्मृति दिवस के भव्य कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने 11 शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की और सभी जवानों को उनकी शहादत के लिए सम्मानित किया।
MP News : कार्यक्रम में सीएम ने अपने संबोधन की शुरुआत भारत माता की जय के उद्घोष के साथ की और कहा, “कर्तव्य की बलिवेदी पर प्राणोत्सर्ग करने वाले शहीदों से हमें सदैव प्रेरणा मिलती रहेगी। पुलिस के प्रति मेरा प्रेम सदा रहता है। शहीद जवान हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।”
MP News : सीएम मोहन यादव ने पिछले वर्ष पुलिस द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस विभाग नक्सलवाद और साइबर अपराध जैसे मामलों में तत्परता से काम कर रहा है। उन्होंने उल्लेख किया कि पुलिस ने जीरो टॉलरेंस नीति के तहत डेढ़ करोड़ के नक्सलवाद को खत्म किया और प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 2026 तक पूरे देश से नक्सलवाद समाप्त होगा।
MP News : साथ ही, उन्होंने कहा कि बच्चों को गुड टच-बैड टच के बारे में जागरूक किया जा रहा है और साइबर अपराध के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने पुलिस कल्याण और सुरक्षा के लिए भी सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया और कहा कि पुलिस के सभी रिक्त पदों की पूर्ति आगामी तीन वर्षों में की जाएगी।
MP News : सीएम ने मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत पुलिसकर्मियों के लिए आवास बनाने की योजना का भी उल्लेख किया। इसके अलावा, उन्होंने पुलिस नवाचारों की सराहना की और कहा कि प्रदेश की शांति बनाए रखने में पुलिस की भूमिका अहम है। MP News : कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि और नागरिक भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने सभी शहीदों और पुलिसकर्मियों के योगदान को याद करते हुए प्रदेशवासियों से उनके प्रति सम्मान बनाए रखने का आग्रह किया।