Ind-Aus 1st ODI: बारिश ने चौथी बार रोका खेल, भारत की पारी लड़खड़ाई, 26 ओवर का होगा मुकाबला

Ind-Aus 1st ODI: नई दिल्ली/पर्थ: पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की। रोहित का यह 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच था, लेकिन वह इसे यादगार नहीं बना सके। जोश हेजलवुड की गेंद पर स्लिप में कैच देकर रोहित 14 गेंदों पर एक चौके के साथ 8 रन बनाकर आउट हुए। शुभमन गिल, जो अपनी पहली वनडे सीरीज में कप्तानी कर रहे हैं, 18 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
Ind-Aus 1st ODI: विराट कोहली, जो चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पहली बार भारत के लिए खेल रहे थे, बिना खाता खोले मिचेल स्टार्क की गेंद पर कोनोली को कैच दे बैठे। श्रेयस अय्यर भी 24 गेंदों पर एक चौके के साथ 11 रन बनाकर आउट हुए। बारिश ने मैच को चार बार रोका, और 16.4 ओवर में भारत ने चार विकेट गंवाकर 52 रन बनाए। बारिश के कारण खेल बार-बार बाधित हो रहा है, जिससे मैच का रोमांच प्रभावित हुआ है। बार-बार बारिश के कारण मुकाबला अब 26 ओवर का कर दिया गया है।
Ind-Aus 1st ODI: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
Ind-Aus 1st ODI: भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
Ind-Aus 1st ODI: ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश फिलिप (विकेटकीपर), मैट रेनशॉ, कूपर कोनोली, मिचेल ओवेन, मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमैन, जोश हेजलवुड।