T20 World Cup 2026: T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए सभी 20 टीमें तय: यूएई ने जापान को हराकर पक्की की जगह, भारत-श्रीलंका में होगा आयोजन

T20 World Cup 2026: दुबई: एशिया-ईएपी क्वालिफायर में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने गुरुवार को जापान को आठ विकेट से हराकर 2026 पुरुष टी20 विश्व कप के लिए क्वालिफाई कर लिया। इस जीत के साथ ही अगले साल भारत और श्रीलंका में होने वाले मेगा टूर्नामेंट की सभी 20 टीमें फाइनल हो गईं। इससे पहले बुधवार को नेपाल और ओमान ने क्वालिफाई किया था। अल-अमरात क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में यूएई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की और जापान को 116 रनों पर रोक दिया। गेंदबाज हैदर अली ने 3 विकेट लेकर कमाल दिखाया। जवाब में सलामी बल्लेबाज अलीशान शरफू और कप्तान मोहम्मद वसीम की 70 रनों की साझेदारी से यूएई ने 12.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
T20 World Cup 2026: टूर्नामेंट में मेजबान भारत-श्रीलंका सीधे शामिल हैं। टी20 विश्व कप 2024 की टॉप-7 टीमें अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, अमेरिका और वेस्टइंडीज को ऑटोमैटिक एंट्री मिली। रैंकिंग से न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, आयरलैंड क्वालिफाई हुए। क्षेत्रीय क्वालिफायर्स से कनाडा, इटली (पहली बार), नीदरलैंड्स, नामीबिया, जिम्बाब्वे, नेपाल, ओमान और यूएई ने जगह बनाई।
T20 World Cup 2026: प्रारूप पुराना ही रहेगा:
20 टीमों को चार ग्रुपों में बांटा जाएगा, प्रत्येक ग्रुप में 5 टीमें। ग्रुप स्टेज में हर टीम चार मैच खेलेगी, टॉप-2 सुपर-8 में पहुंचेंगी। वहां से टॉप-4 सेमीफाइनल और फाइनल खेलेंगी। यह टूर्नामेंट फरवरी 2026 में शुरू होगा, जो क्रिकेट प्रेमियों के लिए रोमांचक होगा। यूएई की जीत से एसोसिएट देशों का उत्साह बढ़ा है।
T20 World Cup 2026: सभी 20 टीमें:
भारत, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, यूएसए, वेस्टइंडीज, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, कनाडा, इटली, नीदरलैंड्स, नामीबिया, जिम्बाब्वे, नेपाल, ओमान, यूएई।