IND vs WI: वेस्टइंडीज 162 पर ढेर, भारत की पारी शुरु, यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल क्रीज पर

IND vs WI: अहमदाबाद: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद में शुरू हो चुका है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए अहम इस सीरीज में भारतीय टीम नए कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में उतरी। वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन उनकी टीम 162 रन पर सिमट गई। भारत ने तीन स्पिनरों रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव और दो तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज के साथ नीतीश रेड्डी को पेस ऑलराउंडर के रूप में शामिल किया। भारतीय टीम अपोलो टायर्स की नई जर्सी में खेल रही है, जो ड्रीम-11 की जगह नया प्रायोजक है।
IND vs WI: वेस्टइंडीज की पारी की शुरुआत खराब रही। 42 रन पर चार विकेट गिरे, जिसमें सिराज ने तेजनारायण चंद्रपॉल (0), ब्रैंडन किंग (12) और एलिक एथनाजे (13) को आउट किया, जबकि बुमराह ने जॉन कैंपबेल (8) को पवेलियन भेजा। चेज (24) और शाई होप (26) ने 48 रन जोड़े, लेकिन कुलदीप ने होप को बोल्ड किया। सिराज ने चेज को आउट कर चार विकेट लिए। बुमराह ने जस्टिन ग्रीव्स (32) और जोहान लेन (1) को यॉर्कर पर बोल्ड किया। सुंदर ने खैरी पियरे (11) को एल्बीडब्ल्यू किया और कुलदीप ने वॉरिकन (8) को आउट कर पारी समेटी। भारत की पारी शुरू हो चुकी है। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल क्रीज पर हैं। दो ओवर में भारत का स्कोर बिना विकेट खोए एक रन है।