Trump Celebrates Diwali: ट्रंप ने व्हाइट हाउस में मनाई दिवाली, पीएम मोदी को फोन करके दी शुभकामनाएं, देखें वीडियो

- Pradeep Sharma
- 22 Oct, 2025
वाशिंगटन। Trump Celebrates Diwali: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में दिवाली मनाई। उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी फोन लगाया और दिवाली की शुभकामनाएं दी।
वाशिंगटन। Trump Celebrates Diwali: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में दिवाली मनाई। उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी फोन लगाया और दिवाली की शुभकामनाएं दी। व्हाइट हाउस में दिवाली के जश्न में ओवल ऑफिस को अच्छी तरह से सजाया गया। ट्रंप ने दीपक जलाकर दिवाली का जश्न मनाया।
Trump Celebrates Diwali: इस दौरान उनके साथ एफबीआई के भारतवंशी डायरेक्टर काश पटेल, नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर तुलसी गबार्ड, अमेरिका में भारतीय राजदूत विनय क्वात्रा और हिंदू समुदाय के कुछ अन्य लोग भी मौजूद रहे।
Trump Celebrates Diwali: क्वात्रा ने भी दी दिवाली की शुभकामनाएं
व्हाइट हाउस में दिवाली के जश्न के दौरान अमेरिका में भारतीय राजदूत क्वात्रा ने भी सभी की दिवाली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा, अपने प्रधानमंत्री और अपनी ओर से मैं आपको और आपके प्रियजनों को, विशेष रूप से अमेरिका में रह रहे हमारे 50 लाख भारतीय समुदाय को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।
Trump Celebrates Diwali: पीएम मोदी ने ट्रंप को दिया धन्यवाद
पीएम मोदी ने ट्रंप को दिवाली की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, राष्ट्रपति ट्रंप, आपके फ़ोन कॉल और दिवाली की हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। प्रकाश के इस त्यौहार पर, हमारे दो महान लोकतंत्र विश्व को आशा की किरण दिखाते रहें और आतंकवाद के सभी रूपों के विरुद्ध एकजुट रहें।