CG News : मेडिकल कॉलेज से दो कैदी फरार, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे गंभीर सवाल

- Rohit banchhor
- 21 Oct, 2025
जेल अधीक्षक ने जांच के आदेश दिए हैं और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
CG News : अंबिकापुर। अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के जेल वार्ड से मंगलवार सुबह दो विचाराधीन कैदी फरार हो गए। दोनों कैदी अलग-अलग गंभीर मामलों में जेल में बंद थे। रितेश सारथी पास्को एक्ट के तहत और पवन पाटिल एनडीपीएस एक्ट में आरोपी थे।
बता दें कि दोनों कैदी स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल के जेल वार्ड में भर्ती थे। उस समय वार्ड में कुल चार कैदी मौजूद थे और पुलिस गार्ड तैनात थे, बावजूद इसके दो कैदी वार्ड से भागने में कामयाब हो गए। सेंट्रल जेल अधीक्षक अक्षय राजपूत ने घटना की पुष्टि की और बताया कि दोनों कैदी रात के समय फरार हुए। इसके तुरंत बाद, पुलिस और जेल प्रशासन ने अस्पताल परिसर की तलाशी शुरू कर दी।
शहर के सभी थानों को अलर्ट किया गया और रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व प्रमुख मार्गों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। सूत्रों के अनुसार, यह घटना एक महीने में दूसरी बार हुई है जब मेडिकल कॉलेज के जेल वार्ड से कैदी फरार हुए।
इससे पहले भी एक कैदी इलाज के दौरान अस्पताल से भाग निकला था, जिसके बाद सुरक्षा व्यवस्था सख्त करने के निर्देश दिए गए थे। जेल अधीक्षक ने जांच के आदेश दिए हैं और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।