Teacher Suspend : सरकारी स्कूल में शिक्षकों की शर्मनाक हरकत, क्लासरूम बना शराबखाना, बच्चों से की गाली-गलौज, दो शिक्षक निलंबित

Teacher Suspend : बिलासपुर। जिले से शिक्षा व्यवस्था को कलंकित करने वाला चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मस्तूरी विकासखंड के ग्राम रहटाटोर स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक कक्षा के समय शराब पीते और मुर्गा पार्टी करते पकड़े गए। नशे की हालत में शिक्षकों ने बच्चों से गाली-गलौज की, जिससे मासूम छात्र भयभीत और अपमानित महसूस करने लगे।
बता दें कि घटना 7 अक्टूबर की है, जब स्कूल में सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान प्रधान पाठक राजेश्वर मरावी और सहायक शिक्षक मनोज कुमार नेताम ने कार्यालय कक्ष में बैठकर शराब सेवन किया और पार्टी का आयोजन किया। इस दौरान स्कूल के 145 बच्चे और महिला रसोइयां मौजूद थीं। बच्चों ने इस घटना की जानकारी अपने पालकों और जनप्रतिनिधियों को दी।
मामला बढ़ने पर स्थानीय लोगों ने दोनों शिक्षकों को तुरंत हटाने की मांग की। शिकायत के बाद जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने जांच के आदेश दिए। जांच टीम ने मौके से मिले वीडियो और अन्य साक्ष्यों की समीक्षा की, जिसमें आरोप सही पाए गए। इसके बाद दोनों शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।