CG News : हाथी के हमले से बुजुर्ग की मौत, गांव में पसरा मातम

- Rohit banchhor
- 23 Oct, 2025
ऐसी घटनाओं को रोकने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए विस्तृत रणनीति बनाने के निर्देश दिए हैं।
CG News : बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बारनवापारा वन क्षेत्र में हाथियों के आतंक ने एक बार फिर भय का माहौल बना दिया। गांव हरदी में 68 वर्षीय बुजुर्ग कनकुराम खेत की रखवाली कर रहे थे, तभी हाथियों के दल के हमले का शिकार हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
वन विभाग के अनुसार, क्षेत्र में कुल 28 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। इनमें से कुछ हाथी अपने समूह से बिछड़ जाते हैं और गुस्से में आकर अचानक हमला कर देते हैं। दीपावली के शुभ अवसर पर यह हादसा परिवार और गांव के लिए सदमे का कारण बन गया, जिससे खुशियों का माहौल मातम में बदल गया।
घटना की सूचना मिलते ही बलौदा बाजार वन मंडल के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मृतक के परिवार को तुरंत 25 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की। वन विभाग ने भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए विस्तृत रणनीति बनाने के निर्देश दिए हैं।