Bihar Elections: बिहार चुनाव से पहले राजद को बड़ा झटका, अति पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के 50 नेताओं ने दिया सामूहिक इस्तीफा

Bihar Elections: पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में टिकट बंटवारे को लेकर असंतोष गहराता जा रहा है। इसी क्रम में पार्टी के अति पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ से जुड़े करीब 50 नेताओं ने टिकट वितरण में उपेक्षा और पक्षपात का आरोप लगाते हुए सामूहिक इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने वालों में प्रदेश महासचिव भोला सहनी, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. कुमार गौरव, प्रधान महासचिव गोपाल लाल देव, जिला महासचिव श्याम सुंदर कामत और प्रदेश सचिव सुशील सहनी समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हैं।
Bihar Elections: दरभंगा में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में नाराज नेताओं ने कहा कि अति पिछड़ा समाज के समर्पित कार्यकर्ताओं को टिकट वितरण में पूरी तरह नजरअंदाज किया गया है। डॉ. गौरव ने आरोप लगाया कि पार्टी में अब विचारधारा नहीं, बल्कि व्यक्ति विशेष की चापलूसी और आर्थिक प्रभाव हावी है। वहीं, भोला सहनी ने कहा कि ईमानदार कार्यकर्ताओं का मनोबल लगातार गिर रहा है और वे अब सम्मानजनक राजनीति करेंगे।
Bihar Elections: राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि अति पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के इतने बड़े समूह का चुनाव से पहले पार्टी से अलग होना राजद के लिए गंभीर झटका है, खासकर उत्तर बिहार के उन इलाकों में जहां यह वर्ग निर्णायक भूमिका निभाता है।