CG News : वन विभाग ने खोला मृत हाथी का राज, बिजली का जाल बिछाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

- Rohit banchhor
- 23 Oct, 2025
वनमंत्री केदार कश्यप के निर्देश पर विभाग ने तुरंत जांच शुरू की, जिसके बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
CG News : रायगढ़। वन विभाग की तत्परता और सख्त कार्रवाई से रायगढ़ वनमंडल के ग्राम केराखोल में मृत मिले हाथी के मामले का खुलासा हो गया है। जांच में पता चला कि हाथी की मौत बिजली के तार की चपेट में आने से हुई थी। वनमंत्री केदार कश्यप के निर्देश पर विभाग ने तुरंत जांच शुरू की, जिसके बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
वनमंडलाधिकारी रायगढ़ के नेतृत्व में टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की, जहां सूखे पत्तों, तारों और मिट्टी पर जले हुए निशान मिले। तीन सदस्यीय पशुचिकित्सा दल की प्रारंभिक रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि हाथी की मौत विद्युत करंट से हुई है। पूछताछ के दौरान आरोपियों की पहचान वीर सिंह मांझी 28 वर्ष, रामनाथ राठिया 42 वर्ष और बसंत राठिया 40 वर्ष के रूप में हुई।
मुख्य आरोपी वीर सिंह मांझी ने स्वीकार किया कि उन्होंने खेत की रखवाली के लिए बिजली के तार बिछाए थे, ताकि जंगली जानवरों को रोका जा सके, लेकिन उसी दौरान हाथी करंट की चपेट में आ गया। वन विभाग ने तीनों को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की धारा 9 और 51 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।