MP News : भाई दूज पर लाडली बहनों के चेहरे पर मुस्कान, सीएम डॉ. मोहन यादव ने किया हर माह 1500 रुपये देने का ऐलान

- Rohit banchhor
- 23 Oct, 2025
सीएम डॉ. यादव ने बहनों को तिलक लगाकर दीर्घायु और प्रदेश की खुशहाली की कामना की।
MP News : भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 23 अक्टूबर को भाई दूज के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास में लाडली बहनों का गर्मजोशी से स्वागत किया। बहनों ने मुख्यमंत्री का आत्मीय अभिनंदन किया और भाई-बहन के प्रेम-स्नेह पर आधारित निमाड़ी लोक संगीत प्रस्तुत किया। सीएम डॉ. यादव ने बहनों को तिलक लगाकर दीर्घायु और प्रदेश की खुशहाली की कामना की।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने लाडली बहना योजना के तहत प्रदेश की सभी बहनों को हर महीने 1500 रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि बहनों के लिए सरकार के खजाने में कोई कमी नहीं है और उनका आशीर्वाद सदैव सरकार के साथ है। मुख्यमंत्री ने बहनों की सराहना करते हुए कहा कि उनका हृदय विशाल है और वे परिवार व समाज के हर संकट में खड़ी रहती हैं।
डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में बहनों की ताकत चुनाव में भी बढ़ेगी और लाडली बहनों के लिए आर्थिक एवं उद्योग संबंधी सहायता योजनाओं का लाभ मिलेगा। बहनों को उद्योग स्थापित करने पर 5000 रुपये की अतिरिक्त सहायता, रजिस्ट्री में छूट और 2ः की विशेष छूट दी जाएगी। अब तक लाडली बहनों को योजना के तहत 45 हजार करोड़ रुपये वितरित किए जा चुके हैं।
कार्यक्रम में बहनों ने भी अपने अनुभव साझा किए। पिंकी जैन ने बताया कि योजना की मदद से उन्होंने पापड़ बनाने का उद्योग स्थापित किया है। संगीता और रोहिणी ने कहा कि लाडली योजना की राशि से बहनें आर्थिक रूप से सशक्त और स्वावलंबी बन रही हैं। सीएम ने इस अवसर पर बहनों को 250 रुपये की अतिरिक्त राशि भी भेंट की।
मुख्यमंत्री ने इस दौरान कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश की बहनों की समृद्धि में कांग्रेस बाधा डालने का प्रयास कर रही है, जबकि भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाया जा रहा है।