CG News : मधुमक्खियों से बचने तालाब में कूदे पिता-पुत्र, डूबने से दोनों की मौत

CG News : जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में गोवर्धन पूजा के दिन एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को शोक में डूबो दिया। जंगल में मधुमक्खियों के हमले से बचने के चक्कर में पिता और पुत्र ने तालाब में छलांग लगा दी, लेकिन वापस नहीं निकल सके। दोनों की डूबने से मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना करपावंड थाना क्षेत्र के ग्राम चोकनार की है।
बता दें कि ग्राम निवासी पिता-पुत्र सुबह अपने मवेशियों के लिए घास लेने जंगल की ओर गए थे। इसी दौरान अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया। जान बचाने की कोशिश में दोनों तालाब में कूद गए, लेकिन गहराई ज्यादा होने के कारण डूब गए। जब वे काफी देर तक घर नहीं लौटे तो परिजनों और ग्रामीणों ने उनकी खोजबीन शुरू की।
तलाश के दौरान तालाब में दोनों के शव दिखाई दिए। सूचना मिलते ही करपावंड पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।