MP Weather : मध्य प्रदेश के इन जिलों में गरज-चमक साथ बारिश की संभावना, येलो अलर्ट जारी
MP Weather : भोपाल। मध्य अरब सागर के ऊपर बने एक अवसाद और एक पश्चिमी विक्षोभ के कारण मध्य प्रदेश में अगले चार-पांच दिन तक मौसम का तेवर काफी बदलने वाला है। मौसम विभाग ने प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारों की संभावना जताई है। विशेष रूप से मंगलवार तक पश्चिमी और दक्षिणी मध्य प्रदेश के जिलों में तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
MP Weather : मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने 24 अक्टूबर शुक्रवार के लिए बेतुल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, धार, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा जैसे जिलों में आंधी और गरज-चमक के साथ तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
इसके बाद 25 अक्टूबर शनिवार को झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, इंदौर, खरगोन, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, भोपाल, सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, जबलपुर, सिवनी, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट और अनूपपुर जिलों में तेज बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया गया है।
26 अक्टूबर रविवार को प्रदेश के रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, आगर-मालवा, उज्जैन, धार, बड़वानी, राजगढ़, शाजापुर, इंदौर, देवास, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, भोपाल, सीहोर, हरदा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट जिलों में गरज-चमक और तेज बारिश की संभावना जताई गई है।
27 अक्टूबर सोमवार को श्योपुर, गुना, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, आगर-मालवा, उज्जैन, धार, बड़वानी, राजगढ़, शाजापुर, इंदौर, देवास, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, सीहोर, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी और बालाघाट जिलों में भी तेज बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की गई है।
28 अक्टूबर मंगलवार के लिए मौसम विभाग ने झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, इंदौर, खरगोन, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी और बालाघाट जिलों में येलो अलर्ट जारी करते हुए गरज-चमक और तेज बारिश की संभावना जताई है।
MP Weather : मौसम विशेषज्ञों की राय
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, मध्य अरब सागर के ऊपर बने अवसाद और पश्चिमी विक्षोभ के कारण आने वाले पांच दिनों में प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश और आंधी-तूफान की गतिविधियां बढ़ सकती हैं। इससे किसानों और आम लोगों को मौसम की अनिश्चितता का सामना करना पड़ सकता है।

