CG Weather News : छत्तीसगढ़ में फिर अगले 3 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी, बस्तर के 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

CG Weather News : रायपुर। मानसून की विदाई के बाद भी छत्तीसगढ़ में बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। लगातार हो रही वर्षा और उमस भरे मौसम ने राज्य के लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। मौसम विभाग ने एक बड़ा अलर्ट जारी करते हुए अगले तीन घंटों के भीतर पूरे प्रदेश में फिर से बादल बरसने की संभावना जताई है। विशेष रूप से बस्तर संभाग के सात जिलों में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है, जहां गरज-चमक के साथ तेज हवाओं और मध्यम से भारी वर्षा का खतरा है।
मौसम विज्ञान केंद्र, रायपुर ने बस्तर के सभी सात जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट दर्शाता है कि इन क्षेत्रों में मौसम की स्थिति बेहद खराब हो सकती है, जिससे बाढ़, फसल नुकसान और अन्य आपदाओं का खतरा बढ़ गया है। प्रभावित जिलों में सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव और कांकेर शामिल हैं। विभाग के अनुसार, इन जिलों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं, साथ ही बिजली चमकने और भारी बारिश के आसार हैं।
बस्तर के अलावा, प्रदेश के शेष 20 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक और तेज हवाओं की संभावना है। प्रभावित जिले में धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर है।