MP News : रेलवे ट्रैक पर मिली डिलीवरी बॉय की लाश, ट्रेन से कटकर सिर धड़ से अलग, पुलिस जांच में जुटी
- Rohit banchhor
- 24 Oct, 2025
पुलिस मोबाइल डेटा और सोशल मीडिया अकाउंट्स की जांच कर रही है ताकि आत्महत्या की वजह का पता चल सके।
MP News : बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। आमला रेलवे ट्रैक पर एक 21 वर्षीय युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। युवक की पहचान नकुल कटारिया के रूप में हुई है, जो एक ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी में डिलीवरी बॉय के रूप में काम करता था।
घटना शुक्रवार सुबह की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नकुल रेलवे ट्रैक के पास पहुंचा और कुछ देर खड़ा रहने के बाद अचानक तेज रफ्तार ट्रेन के सामने कूद गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उसका सिर धड़ से अलग हो गया। घटनास्थल का दृश्य इतना भयावह था कि देखने वालों के रौंगटे खड़े हो गए।
सूचना मिलते ही रेलवे स्टेशन प्रबंधन ने पुलिस को अलर्ट किया। आमला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने फिलहाल इसे आत्महत्या का मामला माना है, लेकिन मौत के पीछे के कारणों की जांच जारी है।
नकुल के पिता बर्तन बनाने का काम करते हैं, जबकि घर में दो भाई भी हैं। परिवार इस घटना से सदमे में है। थाना प्रभारी ने बताया कि शुरुआती जांच में न तो प्रेम प्रसंग और न ही किसी घरेलू विवाद के प्रमाण मिले हैं। पुलिस मोबाइल डेटा और सोशल मीडिया अकाउंट्स की जांच कर रही है ताकि आत्महत्या की वजह का पता चल सके।

