UP Crime : पारिवारिक विवाद ने ली खौफनाक मोड़! पिता ने बेटे-बहू पर दागी गोलियां, पुत्र की मौत
UP Crime : मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां पारिवारिक विवाद ने पूरे परिवार को मातम में बदल दिया। भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी में एक पिता ने गुस्से में आकर अपने ही बेटे और बहू पर गोली चला दी। इस गोलीकांड में बेटे की मौत हो गई, जबकि बहू गंभीर रूप से घायल है।
जानकारी के अनुसार, आरोपी पिता बृजवीर और उसका बेटा रॉबिन सहरावत शुक्रवार सुबह किसी बात को लेकर आपस में उलझ पड़े। मामूली कहासुनी ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। गुस्से में आकर बृजवीर ने घर में रखे तमंचे से बेटे और बहू रविता पर फायर झोंक दिया। गोली रॉबिन के पेट में और रविता के हाथ में जा लगी।
गोली की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और दोनों को लहूलुहान हालत में भोपा सीएचसी ले गए, जहां से गंभीर हालत के कारण दोनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान रॉबिन ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी पिता बृजवीर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि परिवार में लंबे समय से आपसी तनाव चल रहा था, जो आज खूनी विवाद में बदल गया। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा है और इलाके में सनसनी फैल गई है। भोपा थाना प्रभारी ने बताया कि वारदात में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।

