CG Crime : प्रेमिका संग ‘मातर’ देखने गया था युवक, लड़की के भाई ने दोस्तों संग मिलकर की चाकू से हत्या
CG Crime : दुर्ग। जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक को अपनी प्रेमिका के साथ कार्यक्रम देखने जाना जानलेवा साबित हुआ। रानीतराई थाना क्षेत्र के ग्राम खर्रा में शुक्रवार तड़के प्रेम प्रसंग को लेकर युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि युवती के भाई ने दोस्तों के साथ मिलकर प्रेमी पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान खूबीराम साहू, निवासी रेंगाकठेरा के रूप में हुई है। गुरुवार रात वह अपनी प्रेमिका के साथ ग्राम खर्रा में आयोजित छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम (मातर) देखने पहुंचा था। इसी दौरान युवती के भाई ने दोनों को साथ देखा और आग-बबूला हो गया। गुस्से में उसने अपने दोस्तों को बुलाया और मिलकर खूबीराम पर चाकू से हमला कर दिया।
हमले के बाद युवक को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी पाटन और रानीतराई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है।
पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है और आरोपियों को घटनास्थल ले जाकर रीक्रिएशन भी कराया गया। दुर्ग एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि यह मामला प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है, हालांकि पुरानी रंजिश की भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। पुलिस अब सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

