MP Crime : पोस्ट ऑफिस अधिकारी के घर में लाखों की सेंध, तिजोरी उखाड़ ले गए चोर, दीपावली पर गांव गया था परिवार
- Rohit banchhor
- 24 Oct, 2025
थाटीपुर पुलिस का कहना है कि वारदात में शामिल आरोपी जल्द ही गिरफ्त में होंगे।
MP Crime : ग्वालियर। दीपावली की खुशियां मनाने गए एक सरकारी कर्मचारी के घर में चोरों ने ऐसा हाथ साफ किया कि पूरा परिवार सन्न रह गया। थाटीपुर थाना क्षेत्र के दर्पण कॉलोनी में रहने वाले पोस्ट ऑफिस अधिकारी बसंत भारद्वाज के सूने घर में चोरों ने 45 लाख की बड़ी चोरी को अंजाम दिया। वारदात तब सामने आई जब अधिकारी के चाचा अखिलेश घर की देखरेख करने पहुंचे और ताले टूटे हुए पाए।
जानकारी के मुताबिक, बसंत भारद्वाज, जो एसपीएम के पद पर कार्यरत हैं, अपने परिवार संग दीपावली मनाने दतिया जिले के ग्राम देभई गए हुए थे। इसी दौरान चोरों ने सुनसान घर का फायदा उठाया। पहले मुख्य दरवाजे के ताले तोड़े, फिर जब तिजोरी का लॉक नहीं टूटा, तो पूरी अलमारी में लगी तिजोरी को ही उखाड़कर ले गए।
फिंगरप्रिंट टीम और पुलिस के अनुसार, चोरों ने पूरे घर को खंगाल डाला, दीवान, पलंग और किचन तक की तलाशी ली। चोरी गए सामान में 38 तोला सोना, 150 ग्राम चांदी और 55,000 नगद शामिल हैं। कुल चोरी की कीमत लगभग 45 लाख आंकी गई है।
पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है। थाटीपुर पुलिस का कहना है कि वारदात में शामिल आरोपी जल्द ही गिरफ्त में होंगे।

