Shreyas Talpade And Alok Nath Fraud Case: मुश्किलों में फंसे श्रेयस तलपड़े-आलोक नाथ, 5 करोड़ की ठगी में नाम शामिल, FIR दर्ज
Shreyas Talpade And Alok Nath Fraud Case: मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता श्रेयस तलपड़े और वरिष्ठ कलाकार आलोक नाथ एक बड़े वित्तीय घोटाले में फंसते नजर आ रहे हैं। दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी और विश्वासघात का मामला दर्ज किया गया है। यह मामला हरियाणा के सोनीपत जिले से जुड़ा है, जहां पुलिस ने दोनों कलाकारों सहित 22 अन्य लोगों पर एफआईआर दर्ज की है। आरोप है कि ये सभी लोनी अर्बन मल्टी-स्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट कोऑपरेटिव सोसाइटी के जरिये निवेशकों से ठगी करने में शामिल थे।
Shreyas Talpade And Alok Nath Fraud Case: 500 से अधिक लोगों से ठगी का आरोप
रिपोर्ट के मुताबिक, 22 जनवरी को दर्ज हुई शिकायत में कहा गया कि सोनीपत जिले के 500 से ज्यादा लोगों को इस कोऑपरेटिव सोसाइटी में निवेश के लिए प्रेरित किया गया था। निवेशकों को लालच दिया गया था कि उनका पैसा पांच साल में दोगुना हो जाएगा। शुरुआत में कुछ लोगों को मुनाफे के रूप में रकम लौटाई गई, जिससे विश्वास बढ़ा, लेकिन कुछ समय बाद कंपनी ने भुगतान बंद कर दिया और निवेशकों से संपर्क तोड़ लिया।
Shreyas Talpade And Alok Nath Fraud Case: बागपत की महिला ने कराई शिकायत
यह मामला उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से जुड़ा हुआ है। वहां की रहने वाली एक महिला बबली ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके गांव बिजरौल में एक व्यक्ति ने खुद को कोऑपरेटिव सोसाइटी का प्रतिनिधि बताते हुए ग्रामीणों को निवेश का लालच दिया। उसने दावा किया कि यह संस्था भारत सरकार के कृषि मंत्रालय और सहकारिता मंत्रालय में पंजीकृत है। ग्रामीणों ने इस पर भरोसा करते हुए लाखों रुपये जमा कर दिए, लेकिन बाद में कंपनी गायब हो गई और किसी को पैसे नहीं लौटाए।
Shreyas Talpade And Alok Nath Fraud Case: ब्रांड एंबेसडर होने के कारण जांच में शामिल
जांच में खुलासा हुआ कि अभिनेता श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ इस कोऑपरेटिव सोसाइटी के ब्रांड एंबेसडर थे। इसी वजह से उन्हें भी जांच के दायरे में शामिल किया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस घोटाले के पीछे असली जिम्मेदार कौन हैं और किस हद तक दोनों कलाकारों की भूमिका रही।
Shreyas Talpade And Alok Nath Fraud Case: सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम राहत
मामला अब न्यायालय में लंबित है। रिपोर्ट्स के अनुसार, जुलाई 2025 में सुप्रीम कोर्ट ने श्रेयस तलपड़े को अंतरिम राहत देते हुए गिरफ्तारी से सुरक्षा प्रदान की थी। कोर्ट ने आदेश दिया था कि जांच पूरी होने तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और निवेशकों से पूछताछ जारी है।

