CG Weather Update: छत्तीसगढ़ से विदा हुआ मानसून, हल्की ठंडक की दस्तक, दक्षिणी जिलों में अभी भी बारिश की संभावना, जानें रायपुर के मौसम का हाल

- Pradeep Sharma
- 14 Oct, 2025
CG Weather Update: रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून की वापसी शुरू हो चुकी है। राजधानी रायपुर और उत्तर हिस्सों में हल्की ठंडक महसूस की जा रही है, जबकि बस्तर और दक्षिण जिलों में हल्की से
CG Weather Update: रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून की वापसी शुरू हो चुकी है। राजधानी रायपुर और उत्तर हिस्सों में हल्की ठंडक महसूस की जा रही है, जबकि बस्तर और दक्षिण जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर के अनुसार, प्रदेश के उत्तर और मध्य हिस्सों से मानसून की वापसी आधिकारिक रूप से शुरू हो चुकी है, जबकि बस्तर और दक्षिणी जिलों में अगले कुछ दिनों तक बारिश जारी रह सकती है।
CG Weather Update:मानसून की सक्रियता अब समाप्त,नमी में गिरावट
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बताया है कि मानसून की वापसी रेखा अब 14° उत्तर और 72° पूर्व से होकर गुजर रही है, जो कोंडागांव, कांकेर, सागर द्वीप और गुवाहाटी जैसे इलाकों को प्रभावित करती है। इस रेखा के उत्तर और पश्चिम के हिस्सों में मानसून की सक्रियता अब समाप्त हो चुकी है। ऐसे में राजधानी सहित प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में नमी में गिरावट दर्ज की गई है, और वातावरण शुष्क होने लगा है।
CG Weather Update:बस्तर संभाग में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश का अनुमान
वहीं, बस्तर संभाग और दक्षिण छत्तीसगढ़ में अभी भी गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है, जो अगले 2 से 5 दिनों तक जारी रह सकती है। मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों के लिए वज्रपात की चेतावनी भी जारी की है, जिससे ग्रामीण इलाकों में सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
CG Weather Update:जानें रायपुर के मौसम का हाल
रायपुर में 14 अक्टूबर को आसमान आंशिक रूप से बादलों से ढका रहेगा। अधिकतम तापमान लगभग 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार सितंबर के अंत तक हुई वर्षा को ही मानसून की श्रेणी में गिना जाता है, जबकि उसके बाद की बारिश को ‘पोस्ट-मानसून’ या बाद की वर्षा माना जाता है। मौसम विभाग और कृषि विशेषज्ञों की मानें तो इस बार ठंड कुछ पहले शुरू हो सकती है, जिससे रबी फसलों को फायदा होगा।