Share Market: भारतीय शेयर बाजार में तेजी बरकरार, सेंसेक्स 484 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,700 के पार बंद

Share Market: मुंबई: भारतीय शेयर बाजार ने शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन मजबूत प्रदर्शन किया और हरे निशान में बंद हुआ। ब्लू-चिप बैंकिंग, तेल एवं गैस शेयरों में जोरदार खरीदारी और विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की पूंजी प्रवाह ने बाजार को सहारा दिया। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 484.53 अंक या 0.58 प्रतिशत उछलकर 83,952.19 पर बंद हुआ, जबकि दिन के उच्चतम स्तर पर यह 84,172.24 तक पहुंचा। एनएसई निफ्टी 124.55 अंक या 0.49 प्रतिशत चढ़कर 25,709.85 पर सेटल हुआ।
Share Market: सेंसेक्स पैक में एशियन पेंट्स टॉप गेनर रहा, जिसमें 4.18 प्रतिशत की छलांग लगी। महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज भी मजबूत रहे। वहीं इंफोसिस, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा और टाटा स्टील लूजर्स में शामिल हुए।
Share Market: वैश्विक स्तर पर मिश्रित रुझान देखने को मिला। एशियाई बाजारों में कोस्पी हरा रहा, लेकिन निक्केई, शंघाई और हैंग सेंग लाल निशान में बंद हुए। यूरोपीय बाजार गिरावट में कारोबार कर रहे थे, जबकि अमेरिकी बाजार गुरुवार को कमजोर बंद हुए। ब्रेंट क्रूड 0.92 प्रतिशत फिसलकर 60.50 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
Share Market: एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, एफआईआई ने गुरुवार को 997.29 करोड़ रुपये की खरीदारी की, जबकि डीआईआई ने 4,076.20 करोड़ रुपये निवेश किए। गुरुवार को सेंसेक्स 862 अंक चढ़ा था। विश्लेषकों का कहना है कि त्योहारी सीजन और वैश्विक संकेतों से बाजार आगे भी सकारात्मक रह सकता है।