MP News: प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने किए महाकाल के दर्शन

MP News: उज्जैन: उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में बुधवार को जिले के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल ने भस्म आरती में हिस्सा लिया और भगवान महाकाल का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। उनके साथ बैतूल के विधायक और मध्य प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने भी महाकाल के दर्शन किए। दोनों नेताओं ने मंदिर में विधिवत पूजन-अर्चन किया।
MP News: मंदिर समिति की ओर से सहायक प्रशासक आशीष फलवाड़िया और एसडीएम एलएन गर्ग ने प्रभारी मंत्री टेटवाल और प्रदेश अध्यक्ष खंडेलवाल का विशेष सम्मान किया। दोनों को भगवान महाकाल का दुपट्टा और प्रसाद भेंट किया गया।
MP News: गौतम टेटवाल मध्य प्रदेश सरकार में कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हैं और उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं। वहीं, हेमंत खंडेलवाल बैतूल से विधायक और वर्तमान में मध्य प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं। इस दर्शन के दौरान मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ रही, और दोनों नेताओं ने प्रदेश की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की।