MP News : अस्पताल में दो नवजात शिशुओं को चूहों ने काटा, एक की मौत, नर्स निलंबित, HOD और अधीक्षक को नोटिस जारी

MP News : इंदौर। शहर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल, महाराजा यशवंतराव (MY) अस्पताल में लापरवाही का दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई (NICU) में चूहों ने दो नवजात शिशुओं को काट लिया, जिनमें से एक की मौत हो गई। इस घटना ने अस्पताल प्रशासन की स्वच्छता और प्रबंधन व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. संजय घनघोरिया ने तत्काल सख्त कार्रवाई करते हुए जिम्मेदार कर्मचारियों को निलंबित किया और जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी गठित की है।
MP News : घटना का खुलासा और कार्रवाई
NICU में चूहों द्वारा नवजात शिशुओं को काटे जाने की घटना ने पूरे अस्पताल प्रशासन को हिलाकर रख दिया। इस लापरवाही के लिए डीन ने नर्सिंग ऑफिसर आकांक्षा बेंजामिन और श्वेता चौहान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। सहायक प्रभारी नर्सिंग ऑफिसर कलावती बलावी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसके अलावा, PICU की प्रभारी नर्सिंग ऑफिसर प्रवीणा सिंह, पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के प्रभारी-प्राध्यापक डॉ. मनोज जोशी, और ICU इंचार्ज व असिस्टेंट इंचार्ज को भी नोटिस थमाया गया है।
MP News : नर्सिंग सुपरिटेंडेंट बदला गया
अस्पताल की नर्सिंग सुपरिटेंडेंट मारग्रेट जोसेफ को उनके पद से हटा दिया गया है और उनकी जगह नर्सिंग ऑफिसर सिस्टर दयावती दयाल को नया नर्सिंग सुपरिटेंडेंट नियुक्त किया गया है। यह कदम अस्पताल की नर्सिंग व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए उठाया गया है।
MP News : पेस्ट कंट्रोल में लापरवाही पर जुर्माना
पेस्ट कंट्रोल में लापरवाही के लिए जिम्मेदार एजाइल कंपनी पर डीन ने एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है और चेतावनी दी है कि कंपनी का एमओयू रद्द किया जा सकता है। साथ ही, अस्पताल अधीक्षक डॉ. अशोक यादव को तत्काल पेस्ट कंट्रोल सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।
MP News : उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित
मामले की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें डॉ. एस.बी. बंसल, डॉ. शशि शंकर शर्मा, डॉ. अरविंद शुक्ला, डॉ. निर्भय मेहता, डॉ. बसंत निगवाल, और नर्सिंग ऑफिसर सिस्टर दयावती दयाल शामिल हैं। कमेटी को जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है, जिसके आधार पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।