Earthquake in Afghanistan: अफगानिस्तान भूकंप में मरने वालों का आंकड़ा 1400 के पार, 3,000 से अधिक लोग घायल, बचाव कार्य अब भी जारी

Earthquake in Afghanistan: नई दिल्ली। उत्तरी अफगानिस्तान में रविवार देर रात आए भीषण भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। तालिबान सरकार के प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह मुजाहिद ने मंगलवार को बताया कि इस आपदा में मृतकों की संख्या 1,400 को पार कर गई है, जबकि 3,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं। 6.0 तीव्रता का यह भूकंप पहाड़ी इलाकों में आया, जिसने कई गांवों को मलबे में बदल दिया।
Earthquake in Afghanistan: अफगानिस्तान के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रवक्ता यूसुफ हम्माद ने कहा, "मलबे से लोगों को निकालने का काम जारी है, इसलिए मृतकों और घायलों की संख्या में बदलाव हो सकता है।" भूकंप के कारण हुए भूस्खलन से कई सड़कें अवरुद्ध हो गई थीं, लेकिन कुछ को फिर से खोल दिया गया है। शेष सड़कों को खोलने के प्रयास तेजी से चल रहे हैं ताकि दुर्गम क्षेत्रों तक राहत पहुंचाई जा सके।
Earthquake in Afghanistan: अफगान रेड क्रिसेंट सोसाइटी के अनुसार, 8,000 से अधिक घर पूरी तरह नष्ट हो गए हैं। भूकंप का केंद्र नंगरहार और कुनार प्रांतों के पास था, जहां सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। बचावकर्मी घायलों को हेलीकॉप्टरों और स्ट्रेचर के जरिए सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में लोग मलबा हटाने की कोशिश करते दिख रहे हैं।
Earthquake in Afghanistan: अफगानिस्तान की भौगोलिक स्थिति इसे भूकंपों के लिए संवेदनशील बनाती है। यह क्षेत्र इंडियन और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेटों के मिलन बिंदु पर स्थित है, जहां लगातार टकराव के कारण भूकंपीय गतिविधियां होती रहती हैं। राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहायता की भी जरूरत है।