UP News : यूपी में निवेश की नई लहर, सीएम योगी बोले- PM के नेतृत्व में बदली प्रदेश की तस्वीर, हर निवेशक की पहली पसंद बना उत्तर प्रदेश

UP News : कानपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कानपुर में आईआईटी के समन्वय कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में कई प्रमुख कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए। अपने संबोधन में सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश की प्रगति और प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हुए बदलावों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज हर निवेशक उत्तर प्रदेश में निवेश करने को उत्सुक है, और प्रदेश देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है।
UP News : भारत की आर्थिक प्रगति और यूपी का योगदान
सीएम योगी ने कहा कि भारत आज दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और जल्द ही नंबर एक बनने की दिशा में अग्रसर है। पिछले 11 वर्षों में भारत ने नवाचार और स्टार्टअप्स के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है। उन्होंने कहा, “2017 से पहले उत्तर प्रदेश को बीमारू राज्य माना जाता था, जहां निराशा का माहौल था। लेकिन प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में पिछले आठ वर्षों में यूपी की तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी है।”
UP News : बुंदेलखंड से बदली तस्वीर
मुख्यमंत्री ने बुंदेलखंड का उदाहरण देते हुए कहा कि पहले इस क्षेत्र में सूखे के कारण लोग पलायन करने को मजबूर थे। लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है। यूपी ने न केवल अपनी छवि सुधारी है, बल्कि निवेश के लिए एक आकर्षक गंतव्य बन गया है। उन्होंने कहा, “आज हर निवेशक उत्तर प्रदेश में निवेश करना चाहता है। यह प्रदेश अब विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है।”
UP News : आईआईटी कानपुर की भूमिका
सीएम योगी ने आईआईटी कानपुर की उपलब्धियों की सराहना की और कहा कि इस संस्थान ने देश को पहला कंप्यूटर दिया था। आज यह क्वांटम कंप्यूटिंग जैसे अत्याधुनिक क्षेत्रों में भी योगदान दे रहा है। उन्होंने कहा कि आईआईटी जैसे संस्थानों का उद्देश्य नवाचार को बढ़ावा देना और समाज को जोड़ने का काम करना है।
UP News : यूपी की आर्थिक उड़ान
सीएम ने जोर देकर कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पिछले आठ वर्षों में उत्तर प्रदेश ने जो प्रगति की है, उसके परिणाम अब सामने आ रहे हैं। प्रदेश अब देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। उन्होंने कहा कि यूपी में निवेश का माहौल और बुनियादी ढांचा इतना मजबूत हो चुका है कि यह वैश्विक निवेशकों के लिए पहली पसंद बन रहा है।
UP News : प्राचीन ज्ञान और आधुनिकता का संगम
सीएम योगी ने भारत के प्राचीन विश्वविद्यालयों का जिक्र करते हुए कहा कि दुनिया को शिक्षा और ज्ञान देने में भारत का योगदान अतुलनीय रहा है। उन्होंने आईआईटी जैसे संस्थानों से अपील की कि वे प्राचीन ज्ञान और आधुनिक तकनीक के बीच सेतु बनें।