Breaking News
:

PM Modi: पीएम मोदी को गाली देने का मामला, राहुल, तेजस्वी समेत 4 के खिलाफ आज पटना कोर्ट में सुनवाई, 4 सितंबर को बिहार बंद, महिला कार्यकर्ता निकालेंगी मार्च

PM Modi: नई दिल्ली/पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मां की गाली देने के मामले में बुधवार को पटना की अदालत में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, वीआईपी चीफ मुकेश

PM Modi: नई दिल्ली/पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मां की गाली देने के मामले में बुधवार को पटना की अदालत में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, वीआईपी चीफ मुकेश सहनी और मो. रिजवी उर्फ राजा के खिलाफ परिवाद पत्र पर सुनवाई जारी है। यह मामला तब सुर्खियों में आया जब दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के मंच से पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की गई। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी मो. रिजवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।


PM Modi: कोर्ट में मानहानि का मुकदमा


पटना हाई कोर्ट के वकील अवधेश कुमार पांडे ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 3(5), 61(1)(2), 62, 356, 351 और 353 के तहत मानहानि का मुकदमा दायर किया है। परिवाद पत्र में राहुल गांधी, तेजस्वी प्रसाद यादव, मुकेश साहनी और मो. रिजवी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। यह मामला पटना कोर्ट में परिवाद पत्र संख्या 12873/2025 के रूप में दर्ज है। सुनवाई आज दिन में होगी, जिसमें अदालत सभी पक्षों के तर्कों पर विचार करेगी।


PM Modi: एनडीए ने बुलाया बिहार बंद


इस मामले को लेकर बिहार में सियासी माहौल गर्म है। एनडीए ने इस घटना के विरोध में 4 सितंबर को बिहार बंद का ऐलान किया है। बंद सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा। इस दौरान बीजेपी समेत एनडीए के सहयोगी दलों के नेता और महिला कार्यकर्ता सड़कों पर मार्च करेंगे। एनडीए नेताओं ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव से इस मामले में सार्वजनिक माफी मांगने की मांग की है।


PM Modi: दरभंगा में मंच से पीएम मोदी के खिलाफ की गई थी टिप्पणी


वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा में मंच से पीएम मोदी के खिलाफ की गई टिप्पणी ने विवाद को जन्म दिया। वायरल वीडियो में मो. रिजवी द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर बीजेपी और एनडीए ने कड़ा रुख अपनाया है। बीजेपी का आरोप है कि यह टिप्पणी न केवल प्रधानमंत्री का अपमान है, बल्कि देश की जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है। दूसरी ओर, विपक्षी नेताओं ने इस मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us