Breaking News
:

Anganwadi Recruitment: यहां आंगनबाड़ी भर्ती की तैयारी तेज: 69,197 पदों पर जल्द नियुक्तियां, मुख्य सचिव के सख्त निर्देश

Anganwadi Recruitment

Anganwadi Recruitment: लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के कुल 69,197 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है। इनमें 7,952 कार्यकर्ता और 61,254 सहायिका पद शामिल हैं। मुख्य सचिव ने गुरुवार को विभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को भर्ती की समय सारिणी तय कर प्रक्रिया आरंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिलेवार भर्ती के लिए जिलाधिकारी (डीएम) की अध्यक्षता में समिति गठित करने के बाद ही कार्यवाही शुरू करने को कहा।


Anganwadi Recruitment: बैठक में अपर मुख्य सचिव लीना जौहरी ने बताया कि इन रिक्तियों में 2,123 पद पहले से खाली हैं, जबकि शेष 306 नए आंगनबाड़ी केंद्रों से जुड़े हैं। मुख्य सचिव ने स्वीकृत 23,697 केंद्रों को सक्षम बनाने के लिए पोषण वाटिका, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, एलईडी स्क्रीन और ईसीसीई सामग्री जैसे कार्य शीघ्र पूरा करने के आदेश दिए। 'पोषण भी, पढ़ाई भी' कार्यक्रम के तहत सभी जिलों में कार्यकर्ताओं को तीन दिवसीय प्रशिक्षण अनिवार्य किया गया।


Anganwadi Recruitment: रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष के लंबित प्रकरणों को महीने के अंत तक निस्तारित करने और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश भी जारी हुए। गौरतलब है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 8,000 रुपये मासिक मानदेय (6,000 आधार + 2,000 इंसेंटिव) और सहायिकाओं को 4,000 रुपये (3,000 आधार + 1,000 इंसेंटिव) मिलता है। यह भर्ती महिला सशक्तिकरण और बाल पोषण योजनाओं को मजबूती देगी, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। विभाग इस प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने पर जोर दे रहा है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us