CG Naxal News: सुरक्षाबलों के हाथ लगा माओवादियों के विस्फोटक बनाने का जखीरा, 5 IED बरामद

- Pradeep Sharma
- 14 Oct, 2025
CG Naxal News: बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षा बल के जवानों ने माओवादियों द्वारा छुपाकर रखी गई भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है। यह कार्रवाई 13 अक्टूबर 2025
CG Naxal News: बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षा बल के जवानों ने माओवादियों द्वारा छुपाकर रखी गई भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है। यह कार्रवाई 13 अक्टूबर 2025 को ताड़पाला बेस कैम्प से कोबरा 206, केरिपु 229, 153 एवं 196 की संयुक्त टीम द्वारा KGH Foothills क्षेत्र में चलाए गए सर्च अभियान के दौरान की गई।
CG Naxal News: अभियान के दौरान बरामद सामग्री में 51 नग जिंदा बीजीएल, 100 बंडल एचटी एल्युमिनियम तार, 50 नग स्टील पाइप, भारी मात्रा में बिजली का तार, 20 नग लोहे की शीट और 40 नग लोहे की प्लेट शामिल हैं। इसके अलावा, माओवादियों द्वारा सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के उद्देश्य से लगाए गए 5 नग प्रेशर आइईडी भी बरामद किए गए, जिन्हें बीडी टीम की मदद से सुरक्षित रूप से नष्ट कर दिया गया। इस घटना के बाद क्षेत्र में लगातार गश्त और सर्चिंग की कार्रवाई जारी है।