UP News : चोर गिरोह का भंडाफोड़, 15 लाख के जेवर और वाहन समेत 3 शातिर गिरफ्तार

UP News : कुशीनगर। जिले में रात के अंधेरे में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक शातिर गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है। पुलिस और सर्विलांस टीम के संयुक्त अभियान में गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें दो चोर और एक सर्राफा व्यापारी शामिल हैं। आरोपियों के कब्जे से 15 लाख रुपये के चोरी के जेवरात, एक मोटरसाइकिल, एक चार पहिया वाहन, 25 हजार रुपये नगद और एक अवैध तमंचा बरामद हुआ है। यह कार्रवाई अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र में की गई।
UP News : संगठित तरीके से चल रहा था गैंग
पूछताछ में सामने आया कि इस गिरोह का सरगना जमालुद्दीन पुत्र रिसाद उर्फ इरसाद अली है, जो बेहद संगठित तरीके से अपराध को अंजाम देता था। जमालुद्दीन अपने साथियों के साथ दिन के समय सर्राफा और कपड़ा दुकानों व सुनसान मकानों की रेकी करता था, जबकि रात के वक्त चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। चोरी का माल वह सर्राफा कारोबारियों को बेचकर मुनाफा कमाता था।
UP News : अवैध कमाई का नेपाल कनेक्शन
पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ कि जमालुद्दीन चोरी से प्राप्त अवैध धन को नेपाल के कसीनो में जुएं में उड़ा देता था। उसका आपराधिक रिकॉर्ड भी लंबा है, जिसमें कुशीनगर और गोरखपुर में चोरी के करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं। इस गैंग की गतिविधियों से इलाके में दहशत का माहौल था।
UP News : पुलिस की त्वरित कार्रवाई
अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र में बढ़ती चोरी की शिकायतों के बाद पुलिस ने सर्विलांस टीम के साथ मिलकर विशेष अभियान चलाया। इस दौरान गैंग के तीनों सदस्यों को दबोचा गया। बरामद माल और हथियार के आधार पर पुलिस आगे की जांच में जुटी है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिससे अन्य संलिप्त लोगों का पता लगाया जा सके।