GST Tax Slab: जीएसटी की बैठक में बड़ा फैसला, 5% और 18%… अब होंगे सिर्फ दो टैक्स स्लैब, इस तारीख से होगा लागू

GST Tax Slab: नई दिल्ली। नई दिल्ली में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता बुधवार को शुरू हुई जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लगी। इस बीच वित्त मंत्री ने साफ किया कि अब सिर्फ दो जीएसटी स्लैब होंगे, जो 5% और 18% होंगे।
GST Tax Slab: मतलब अब 12 और 28 फीसदी के जीएसटी स्लैब को खत्म कर दिया गया है और इनमें शामिल ज्यादातर चीजें सिर्फ मंजूर किए गए दो टैक्स स्लैब के अंदर आ जाएंगी। इसके चलते कई सामान सस्ते हो जाएंंगे. वित्त मंत्री के मुताबिक, काउंसिल की बैठक में लिए गए सभी फैसले 22 सितंबर से लागू होंगे।