CG Accident: अग्रसेन चौक में चलती थार में लगी आग, फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले कार जलकर राख

- Rohit banchhor
- 17 Oct, 2025
गनीमत रही कि चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचा ली।
CG Accident: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर के अग्रसेन चौक के पास शुक्रवार देर शाम एक चलती थार गाड़ी में अचानक आग लग गई, जिसके कारण वाहन पूरी तरह जलकर राख हो गया। बता दें कि अग्रसेन चौक शहर का व्यस्त इलाका है, जहां से काफी लोग गुजरते हैं। गनीमत रही कि चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचा ली।
जानकारी के अनुसार, थार वाहन अग्रसेन चौक की ओर जा रहा था, तभी अचानक इंजन से धुआं निकलने लगा। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। चालक ने तुरंत गाड़ी रोककर बाहर छलांग लगा दी। स्थानीय लोगों ने पानी और रेत डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह जल चुका था। कुछ ही मिनटों में पूरी गाड़ी आग की चपेट में आकर राख हो गई।
घटना के दौरान अग्रसेन चौक पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के दुकानदारों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही गाड़ी पूरी तरह नष्ट हो चुकी थी। आग लगने के सटीक कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, हालांकि प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट को इसके लिए जिम्मेदार माना जा रहा है।