Breaking News
:

UP News : प्रदेश के तीन शिक्षकों को मिला राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2025, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित, सीएम योगी ने दी बधाई

UP News

UP News : लखनऊ। शिक्षक दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश भर के उत्कृष्ट शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया। इस समारोह में उत्तर प्रदेश के तीन शिक्षकों मधुरिमा तिवारी, प्रो. विभा शर्मा और राम लाल सिंह यादव ने अपनी असाधारण उपलब्धियों के लिए यह प्रतिष्ठित पुरस्कार हासिल किया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीनों शिक्षकों को उनकी इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


UP News : मधुरिमा तिवारी: हरित विद्यालय की प्रेरणा


मिर्जापुर जिले के पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय रानी कर्णावती की प्रधानाध्यापिका मधुरिमा तिवारी को उनके अनुकरणीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उन्हें बधाई देते हुए लिखा, “मधुरिमा तिवारी जी ने अपने अथक परिश्रम और समर्पण से एक सामान्य विद्यालय को आधुनिक, जीवंत और पर्यावरण अनुकूल शिक्षण संस्थान में बदल दिया। उनके नेतृत्व में विद्यालय को ‘हरित विद्यालय’ का दर्जा प्राप्त हुआ, जो उनकी प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता और पर्यावरण प्रेम का प्रतीक है।”


UP News : प्रो. विभा शर्मा: रचनात्मक शिक्षण की मिसाल


अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग की प्रो. विभा शर्मा को उनकी नवाचारी शिक्षण पद्धतियों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया। सीएम योगी ने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा, “प्रो. विभा शर्मा ने थिएटर वर्कशॉप और नवाचारी शिक्षण विधियों के माध्यम से विद्यार्थियों को अपनी रचनात्मकता और विचारों को व्यक्त करने का अनूठा मंच प्रदान किया। उनके ऐसे प्रयोग न केवल शिक्षा को समृद्ध करते हैं, बल्कि भावी पीढ़ियों के व्यक्तित्व निर्माण में भी महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।”


UP News : राम लाल सिंह यादव: सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के निर्माता


भदोही जिले के उच्च प्राथमिक विद्यालय, बड़वापुर के शिक्षक राम लाल सिंह यादव को उनके दूरदर्शी दृष्टिकोण और शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार के लिए सम्मानित किया गया। सीएम योगी ने उनकी उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा, “राम लाल सिंह यादव जी की मेहनत और समर्पण से एक साधारण विद्यालय आज सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में स्थापित हो चुका है। ICT आधारित स्मार्ट क्लास की शुरुआत कर उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत किया है।”


UP News : सीएम योगी का बधाई संदेश


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर तीन अलग-अलग पोस्ट के माध्यम से इन शिक्षकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इन शिक्षकों ने अपनी मेहनत, नवाचार और समर्पण से न केवल उत्तर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। उन्होंने इन सभी शिक्षकों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि उनकी उपलब्धियां अन्य शिक्षकों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेंगी।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us