Jamaica Elections: तीसरी बार प्रधानमंत्री बने एंड्रयू होलनेस, मुख्य विपक्षी उम्मीदवार ने मानी हार
Jamaica Elections: नई दिल्ली/किंग्स्टन: जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस ने संसदीय चुनाव में कड़े मुकाबले के बाद तीसरी बार जीत हासिल की। शुरुआती नतीजों के अनुसार, उनकी जमैका लेबर पार्टी (JLP) ने 63 में से 34 सीटें जीतीं, जबकि विपक्षी पीपुल्स नेशनल पार्टी (PNP) को 29 सीटें मिलीं। PNP नेता मार्क गोल्डिंग ने हार स्वीकार करते हुए कहा, "यह निराशाजनक है, लेकिन मैं अपने प्रतिद्वंद्वी की सफलता को स्वीकार करता हूं।"
Jamaica Elections: चुनाव में केवल 38.8% मतदान हुआ, जो 2020 के 37% से थोड़ा अधिक है। 28 लाख की आबादी वाले जमैका में 20 लाख पंजीकृत मतदाता हैं। बहुमत प्राप्त पार्टी का नेता प्रधानमंत्री बनता है और सीनेट में 21 में से 13 सदस्य नियुक्त करता है, जबकि विपक्ष 8 सदस्य चुनता है।
Jamaica Elections: होलनेस के नेतृत्व में हत्याओं में 43% की कमी आई, जो दशकों में सबसे बड़ी गिरावट है। JLP ने बढ़ी हुई हथियार जब्ती और सुरक्षा बलों की तैनाती के दम पर हिंसा को नियंत्रित करने का दावा किया। हालांकि, आपातकाल जैसे कदमों की आलोचना भी हुई। मानवाधिकार संगठनों ने गैरकानूनी गिरफ्तारी की आशंका जताई। JLP ने कम बेरोजगारी और आर्थिक स्थिरता पर जोर दिया। होलनेस ने न्यूनतम वेतन दोगुना करने का वादा किया।

