Create your Account
India US Ties: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का यू-टर्न, बोले- "मैं हमेशा मोदी का दोस्त रहूंगा" PM मोदी का भी जवाब आया सामने...


India US Ties: वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-अमेरिका संबंधों को 'विशेष' करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'महान' नेता बताया। शुक्रवार को ओवल ऑफिस में मीडिया से बातचीत में ट्रंप ने कहा, "मैं हमेशा मोदी का दोस्त रहूंगा। वह एक शानदार प्रधानमंत्री हैं। लेकिन मुझे उनके कुछ मौजूदा कदम पसंद नहीं हैं।" यह बयान भारत द्वारा रूस से तेल खरीद और हाल के टैरिफ विवाद के संदर्भ में आया।
India US Ties: ट्रंप से पूछा गया था कि क्या वह भारत के साथ रिश्तों को फिर से मजबूत करने को तैयार हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा, "भारत और अमेरिका का रिश्ता बहुत खास है। चिंता की कोई बात नहीं। हमारे बीच कभी-कभी ऐसे पल आते हैं।" ट्रंप ने हाल ही में 'ट्रुथ सोशल' पर लिखा था कि अमेरिका ने भारत और रूस को 'चीन के हाथों खो दिया', लेकिन अब उन्होंने इससे पलटते हुए कहा कि ऐसा नहीं हुआ है।
India US Ties: टैरिफ विवाद और रूस से तेल खरीद
अमेरिका ने भारत पर रूस से तेल खरीद के लिए 25% अतिरिक्त शुल्क सहित कुल 50% टैरिफ लगाया है, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा है। ट्रंप ने कहा, "मुझे निराशा है कि भारत रूस से इतना तेल खरीद रहा है।" जवाब में, भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत-अमेरिका संबंध मजबूत हैं और साझा हितों पर आधारित हैं। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी अमेरिका के दोहरे मापदंड पर सवाल उठाया, क्योंकि चीन, जो रूस से अधिक तेल खरीदता है, पर कोई टैरिफ नहीं लगा।
India US Ties: व्यापार समझौते की उम्मीद
ट्रंप ने संकेत दिया कि भारत समेत कई देशों के साथ व्यापार समझौते पर प्रगति हो रही है। हालांकि, उन्होंने यूरोपीय संघ पर गूगल को 3.5 अरब डॉलर का जुर्माना लगाने के लिए नाराजगी जताई। दूसरी ओर, पीएम मोदी ने 'एक्स' पर लिखा, "मैं ट्रंप की भावनाओं और हमारे रिश्तों के सकारात्मक मूल्यांकन की सराहना करता हूं। भारत और अमेरिका के बीच एक दूरदर्शी रणनीतिक साझेदारी है।"
Related Posts
More News:
- 1. GST Tax Slab: जीएसटी की बैठक में बड़ा फैसला, 5% और 18%… अब होंगे सिर्फ दो टैक्स स्लैब, इस तारीख से होगा लागू
- 2. Rajasthan News : ईडी की बड़ी कार्रवाई, भू-माफियों के 12 ठिकानों पर छापेमारी
- 3. CG News : फर्जी राशन कार्ड घोटाला, जनपद पदाधिकारियों और ऑनलाइन सेंटर संचालकों की मिलीभगत उजागर, FIR की तैयारी
- 4. Russia: अमेरिकी टैरिफ के बीच पुतिन का भारत को तोहफा, तेल पर और ज्यादा छूट, S-400 की सप्लाई भी बढ़ाएगा रूस
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.