Create your Account
UP News : 42 दिन में 10 बार सांप ने डंसा, फिर भी जिंदा है युवती, पढ़े पूरी खबर


UP News : कौशांबी। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक हैरान करने वाली घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। यहां की रहने वाली रिया मौर्य नामक युवती को पिछले 42 दिनों में एक ही सांप ने 10 बार डंसा, लेकिन आश्चर्यजनक रूप से वह हर बार सुरक्षित रही। न तो सांप पकड़ा जा सका और न ही रिया को कोई गंभीर नुकसान पहुंचा। इस घटना ने गांव में दहशत और कौतूहल का माहौल पैदा कर दिया है। ग्रामीण इसे सांप की पुरानी दुश्मनी मान रहे हैं, जबकि चिकित्सक और वन विभाग इस रहस्य को सुलझाने में जुटे हैं।
UP News : सांप का पीछा, बदली लोकेशन भी बेकार
रिया के पिता राजेंद्र मौर्य ने बताया कि यह सिलसिला 22 जुलाई को शुरू हुआ, जब खेत में काम करने के दौरान रिया को पहली बार सांप ने डंसा। इसके बाद, 3 सितंबर तक सांप ने रिया को नहाते समय, कामकाज के दौरान या शौच के समय कुल 10 बार काटा। खास बात यह है कि सांप ने तीन बार उनके दाएं पैर और सात बार बाएं पैर को निशाना बनाया। परिजनों ने रिया की सुरक्षा के लिए उनकी लोकेशन बदल दी, लेकिन सांप वहां भी पहुंच गया, जिसने सभी को और अधिक हैरानी में डाल दिया।
UP News : मेडिकल टीम और ग्रामीण हैरान
रिया को हर बार अस्पताल में भर्ती कराया गया और डॉक्टरों ने उनका इलाज किया, लेकिन सांप का बार-बार डंसना और रिया का सुरक्षित रहना चिकित्सकों के लिए भी एक पहेली बन गया है। राजेंद्र मौर्य ने निराशा जताते हुए कहा कि डॉक्टरों का इलाज केवल औपचारिकता तक सीमित रहा है। परिवार की सारी जमा-पूंजी रिया के इलाज में खर्च हो चुकी है। ग्रामीण इस घटना को सांप की ओर से किसी पुरानी दुश्मनी या तांत्रिक प्रभाव से जोड़कर देख रहे हैं और परिवार ने साधु-संतों और तांत्रिकों से संपर्क करना शुरू कर दिया है।
UP News : वन विभाग की तलाश बेनतीजा
परिजनों ने इस विचित्र घटना की सूचना वन विभाग को दी। वन अधिकारियों ने सपेरों की मदद से सांप को पकड़ने के लिए व्यापक तलाशी अभियान चलाया, लेकिन सांप का कोई सुराग नहीं मिला। यह रहस्यमयी सांप अब भी गांव के लिए एक अनसुलझी पहेली बना हुआ है। ग्रामीणों में डर का माहौल है और लोग इसे किसी अलौकिक घटना से जोड़ रहे हैं।
UP News : वैज्ञानिक घटना या कुछ और?
इस मामले ने न केवल स्थानीय प्रशासन, बल्कि चिकित्सा विशेषज्ञों का भी ध्यान खींचा है। कुछ विशेषज्ञ इसे किसी दुर्लभ वैज्ञानिक घटना का हिस्सा मान रहे हैं, जबकि अन्य इसे गहन जांच का विषय बता रहे हैं। क्या यह सांप की ओर से कोई बदला है या कोई असामान्य प्राकृतिक व्यवहार? इस सवाल का जवाब तलाशने के लिए वन विभाग और मेडिकल टीमें संयुक्त रूप से जांच कर रही हैं।
Related Posts
More News:
- 1. UP News : 500 रुपये की शर्त में उफनती यमुना में कूदा युवक, तेज बहाव में डूबा
- 2. CG News : मलगेर नदी पुल के पास 455 किलो गांजा का खेप मिला, पूछताछ जारी
- 3. UP News : यूपी में निवेश की नई लहर, सीएम योगी बोले- PM के नेतृत्व में बदली प्रदेश की तस्वीर, हर निवेशक की पहली पसंद बना उत्तर प्रदेश
- 4. Semicon India 2025: प्रधानमंत्री मोदी ने सेमीकॉन इंडिया का किया उद्घाटन; 33 देशों की 350 से अधिक कंपनियां शामिल
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.