Share Market Today: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी, एशियाई बाजारों की सकारात्मक शुरुआत
नई दिल्ली/मुंबई। Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार, 5 सितंबर को तेजी का संकेत देखने को मिल रहा है। शुरुआती कारोबार में बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में खुले।
बीएसई का सेंसेक्स ओपनिंग के साथ 278.99 अंक या 0.35 प्रतिशत के उछाल के साथ 80,997.00 अंकों पर पहुंच गया। वहीं एनएसई निफ्टी 73.90 अंक या 0.30 प्रतिशत की हल्की बढ़त के साथ 24,808.20 पर कारोबार कर रहा है।
Share Market Today: एशिया के अन्य बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में भी तेजी का माहौल देखने को मिल रहा है। जापान का निक्केई 380 अंक चढ़ा, जबकि GIFT निफ्टी 50 अंक मजबूत होकर 24,885 के आसपास कारोबार कर रहा है। डाओ फ्यूचर्स फिलहाल सपाट दिखाई दे रहे हैं। सोना और चांदी पर मुनाफावसूली का दबाव देखने को मिला।
Share Market Today: सोना 800 रुपए गिरकर 1,06,400 रुपए के नीचे आ गया, वहीं चांदी 1,900 रुपए टूटकर 1,23,900 रुपए के नीचे बंद हुई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी दोनों की कीमतों पर दबाव है। क्रूड ऑयल का भाव करीब 1 प्रतिशत की गिरावट के बाद 67 डॉलर प्रति बैरल के नीचे पहुंच गया।

