Crime News : दंपत्ति ने दो बच्चों की हत्या कर की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद, जानें क्या है वजह...

Crime News : हैदराबाद। शहर के रविंद्र नगर कॉलोनी में एक दंपत्ति ने आर्थिक तंगी और मानसिक पीड़ा के चलते अपने दो नाबालिग बच्चों की हत्या कर खुद भी आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार रात हब्सीगुडा स्थित परिवार के घर से चार शव बरामद किए। मृतकों की पहचान चंद्रशेखर रेड्डी 44 वर्ष, उनकी पत्नी कविता 35 वर्ष, बेटे विश्वन रेड्डी 10 वर्ष और बेटी श्रीता रेड्डी 15 वर्ष के रूप में हुई है।
Crime News : पुलिस के अनुसार, चंद्रशेखर और कविता ने पहले अपने बच्चों का गला घोंटकर हत्या की और फिर खुद भी फांसी लगा ली। घटना का पता तब चला जब डायल 100 पर एक कॉल आई। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर चारों शव बरामद किए। चंद्रशेखर द्वारा लिखा गया एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें उन्होंने अपनी मजबूरी और मानसिक पीड़ा का जिक्र किया। सुसाइड नोट में चंद्रशेखर ने लिखा, मेरे पास अपनी जिंदगी खत्म करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं था।
Crime News : मैं मधुमेह, तंत्रिका और गुर्दे की बीमारियों से पीड़ित हूं। मैं करियर में संघर्ष कर रहा हूं और आर्थिक तंगी से जूझ रहा हूं। कृपया मुझे माफ कर दें। पुलिस की प्रारंभिक जांच से पता चला है कि चंद्रशेखर महबूबनगर जिले के कलवाकुर्ती के रहने वाले थे और करीब एक साल पहले हैदराबाद आकर बसे थे। वह एक निजी कॉलेज में जूनियर लेक्चरर के तौर पर काम करते थे, लेकिन पिछले छह महीने से बेरोजगार थे।
Crime News : परिवार आय के अभाव में गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा था। सर्कल इंस्पेक्टर एन. राजेंद्र ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। बच्चों की मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा। इस दुखद घटना ने इलाके में शोक की लहर फैला दी है।