Crime News : लापता तीन मासूम बच्चों के शव कुएं में तैरते मिला, माता-पिता हिरासत में...

- Rohit banchhor
- 23 Feb, 2025
पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए माता-पिता को हिरासत में ले लिया है।
Crime News : समस्तीपुर। समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र के मालीनगर पंचायत से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां शनिवार देर रात घर से लापता हुए तीन मासूम बच्चों के शव रविवार सुबह उनके घर से महज 15 गज की दूरी पर स्थित कुएं से बरामद किए गए। इस घटना के बाद गांव में मातम छा गया और पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए माता-पिता को हिरासत में ले लिया है।
Crime News : बता दें कि मृतक बच्चों की पहचान चंदन कुमार के 6 वर्षीय बेटे तरुण कुमार, 4 वर्षीय बेटी तान्या कुमारी और 2 वर्षीय बेटे तनिष्क कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शवों को कुएं से बाहर निकाला और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। घटना की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल की टीम भी जांच में जुट गई है। वहीं, शक के आधार पर पुलिस ने मृत बच्चों के माता-पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
Crime News : समस्तीपुर एसपी अशोक मिश्रा भी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने परिजनों व ग्रामीणों से पूरे मामले की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि मृत बच्चों के माता-पिता के बीच काफी समय से अनबन चल रही थी और शनिवार शाम को भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। फिलहाल, शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है और पुलिस हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है। वहीं, गांव में मां द्वारा बच्चों की गला घोंटकर हत्या की चर्चा भी जोर पकड़ रही है, हालांकि इस मामले में अभी जांच जारी है।