Social Media Ban: 16 साल से कम उम्र के बच्चे अब नहीं चला सकेंगे सोशल मीडिया, सरकार अकाउंट्स पर लगाएगी रोक
Social Media Ban: नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई सरकार ऑनलाइन सुरक्षा को मजबूत करने के लिए बड़ा कदम उठाने जा रही है। अगले हफ्ते से देश में नया नियम लागू होगा, जिसके तहत 16 वर्ष से कम उम्र के बच्चे फेसबुक, इंस्टाग्राम, टिकटॉक, यूट्यूब और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर आधिकारिक रूप से अकाउंट नहीं बना सकेंगे। सरकार का कहना है कि यह फैसला बच्चों को बढ़ते ऑनलाइन खतरों, साइबरबुलिंग और हानिकारक कंटेंट से बचाने के उद्देश्य से लिया गया है।
Social Media Ban: नई दिल्ली: यह नियम कुल 10 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स फेसबुक, इंस्टाग्राम, स्नैपचैट, रेडिट, टिकटॉक, एक्स, थ्रेड्स, यूट्यूब और ट्विच पर लागू होगा। 10 दिसंबर से यदि ये कंपनियां नाबालिग यूजर्स के अकाउंट हटाने में लापरवाही करती हैं, तो उन्हें 33 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 300 करोड़ रुपये) तक का भारी जुर्माना भुगतना पड़ सकता है।
Social Media Ban: नई दिल्ली: निगरानी के लिए ई-सेफ्टी कमिश्नर को अधिकृत किया गया है, जो 11 दिसंबर से हर प्लेटफॉर्म से हर महीने यह जानकारी मांगेगे कि कितने नाबालिग अकाउंट हटाए गए। यह प्रक्रिया लगातार छह महीनों तक चलेगी। Google ने घोषणा की है कि 10 दिसंबर से 16 साल से कम उम्र के बच्चे ऑस्ट्रेलिया में यूट्यूब में लॉगिन नहीं कर पाएंगे। ऐसे अकाउंट अपने-आप साइन-आउट हो जाएंगे और प्लेलिस्ट जैसी कई सुविधाएं बंद हो जाएंगी।
Meta ने भी संदिग्ध नाबालिग अकाउंट्स हटाने की शुरुआत कर दी है। दूसरी ओर, मलेशिया ने भी 2026 से 16 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। कई यूरोपीय देश भी ऐसे नियमों पर विचार कर रहे हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया का यह कदम भविष्य में वैश्विक सोशल मीडिया नीतियों के लिए मिसाल बन सकता है।

