Congress Ahmedabad Session: कांग्रेस के अहमदाबाद अधिवेशन पर सैम पित्रोदा का बड़ा बयान:बोले- सिर्फ बातें होती हैं, लागू कुछ नहीं होता, रायपुर-जयपुर सम्मेलन के फैसले का क्या हुआ

- Pradeep Sharma
- 08 Apr, 2025
अहमदाबाद(विशेष प्रतिनिधि)। Congress Ahmedabad Session: कांग्रेस का 84वां अधिवेशन 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद में होने जा रहा है। एक दिन पहले ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने रायपुर-जयपुर सम्मेलन के
अहमदाबाद(विशेष प्रतिनिधि)। Congress Ahmedabad Session: कांग्रेस का 84वां अधिवेशन 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद में होने जा रहा है। एक दिन पहले ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने रायपुर-जयपुर सम्मेलन के लिए फैसले को लेकर बड़ा बयान दिया है।
Congress Ahmedabad Session: सैम पित्रोदा ने एक मीडिया इंटरव्यू में कहा, 'मुझे गर्व है कि पार्टी गुजरात में अधिवेशन कर रही है। मेरा मानना है कि कांग्रेस के अधिवेशन में आइडियोलॉजी पर अच्छी चर्चा होती है, लेकिन एग्जीक्यूशन नहीं हो पाता। कांग्रेस नेता अपने अंदर गांधीजी के विचार ला पाए तो यह बड़ी उपलब्धि होगी।
Congress Ahmedabad Session: पित्रोदा ने कहा, 'इससे पहले रायपुर और जयपुर में सम्मेलन आयोजित किए गए थे। पार्टी को जिम्मेदारों से पूछना चाहिए कि उस समय जो सुझाव आए उनका कितना एग्जीक्यूशन हो पाया। इस बार मैं कांग्रेस नेताओं से हाथ मिलाकर कहूंगा कि आप जो भी निर्णय लें, उसके साथ एक क्रियान्वयन समिति भी बनाएं। उन्हें एक कार्यक्रम दीजिए। संसाधन उपलब्ध कराएं। समय तय करें।
Congress Ahmedabad Session: अधिवेशन में सोनिया, खरगे और राहुल गांधी भी मौजूद
Congress Ahmedabad Session: बता दें कि आज से कांग्रेस पार्टी का 84वां अधिवेशन आज (8 अप्रैल) से अहमदाबाद में शुरू हो गया है। यह अधिवेशन 9 अप्रैल तक चलेगा और पार्टी के लिए महत्वपूर्ण चर्चा और निर्णयों का केंद्र बनेगा। कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक के साथ इस अधिवेशन की शुरुआत हुई, जिसमें राहुल गांधी, सोनिया गांधी और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए। बैठक के बाद राहुल और सोनिया गांधी साबरमती आश्रम जाएंगे, जहां वे प्रार्थना सभा में हिस्सा लेंगे।
Congress Ahmedabad Session: अधिवेशन में शामिल होने के लिए 80 से अधिक कांग्रेस नेता अहमदाबाद पहुंच चुके हैं। CWC की बैठक सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय स्मारक में आयोजित की जा रही है, जिसमें कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, विधायक दल के नेता और अन्य वरिष्ठ नेता भी हिस्सा लेंगे। इनमें छत्तीसगढ़ कांग्रेस के 56 पदाधिकारियों को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।