कर्नाटक विधानसभा में मुस्लिम आरक्षण को लेकर हंगामा, 18 भाजपा विधायक 6 महीने के लिए निलंबित...

कर्नाटक: कर्नाटक विधानसभा में शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ, जिसके चलते 18 भाजपा विधायकों को छह महीने के लिए निलंबित कर दिया गया। हनी ट्रैप और मुसलमानों के लिए चार प्रतिशत आरक्षण के मुद्दों पर भाजपा विधायकों ने नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया।
विधानसभा अध्यक्ष यूटी खादर ने अनुशासनहीनता का हवाला देते हुए यह कार्रवाई की। आरोप है कि इन विधायकों ने अध्यक्ष के निर्देशों की अवज्ञा की और अपमानजनक व्यवहार किया। कानून मंत्री एच.के. पाटिल ने निलंबन का प्रस्ताव पेश किया, जिसे मंजूरी मिल गई।
इसके बाद मार्शलों ने विधायकों को जबरन बाहर निकाला। निलंबन के दौरान ये विधायक विधानसभा हॉल, लॉबी या गैलरी में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। वे समिति बैठकों में भाग लेने, एजेंडे में विषय उठाने या मतदान करने से भी वंचित रहेंगे। उन्हें दैनिक भत्ता भी नहीं मिलेगा। निलंबित विधायकों में डोड्डनगौड़ा एच पाटिल, अश्वथ नारायण, एसआर विश्वनाथ जैसे नाम शामिल हैं।
मंत्री एम.बी. पाटिल ने इस कार्रवाई को उचित ठहराया। हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। भाजपा विधायकों ने हनी ट्रैप के सबूत के तौर पर सीडी दिखाई और सभापति के आसन के पास कागज फेंके। वेल में पहुंचकर नारेबाजी की, जिससे दिन भर का सत्र प्रभावित हुआ।