Breaking News
:

Monsoon Reached Chhattisgarh: इंतजार खत्म, छत्तीसगढ़ में समय से 13 दिन पहले पहुंचा मानसून, मौसम विभाग ने किया कंफर्म

Monsoon Reached Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ पहुंचा मानसून

Monsoon Reached Chhattisgarh: रायपुर। छत्तीसगढ़ में इस बार नौतपा के दौरान मौसम ने अप्रत्याशित करवट ली है। जहां नौतपा में तापमान अपने चरम पर होता है, वहीं इस बार मानसून ने समय से पहले ही दस्तक दे दी है। मौसम विभाग के अनुसार, मानसून ने 28 मई को बस्तर में प्रवेश कर लिया। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों में मानसून पूरे छत्तीसगढ़ में सक्रिय हो जाएगा।


मानूसन इस साल निर्धारित समय 10 जून से 13 दिन पहले छत्तीसगढ़ पहुंच गया है। पिछले साल 2024 में मानसून 8 जून को बस्तर पहुंचा था। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई है। रायपुर में बादल छाए हुए हैं और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद है। बारिश के प्रभाव से तापमान में कमी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में पेण्ड्रा रोड में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 36.3 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।





पिछले 24 घंटों में बस्तर, सुहेला, देवभोग, बकावंड, भैरमगढ़ और माकड़ी सहित कई क्षेत्रों में बारिश हुई। सुहेला में 6 सेमी, देवभोग, बकावंड, भैरमगढ़ और माकड़ी में 4-4 सेमी, जबकि बस्तर, धनोरा, जगदलपुर, नानगुर और भोपालपट्टनम में 3-3 सेमी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा दरभा, रतनपुर, कुमरदा, नारायणपुर, भाटापारा में 2-2 सेमी और तोकापाल, कोहकामेटा, भानुप्रतापुर, अमलीपदर, लवन, अर्जुंदा, प्रेमनगर, फरसगांव और तमनार में 1-1 सेमी बारिश हुई।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us