Mamata Banerjee: ममता बनर्जी का सुप्रीम कोर्ट के शिक्षक भर्ती फैसले पर तीखा बयान, कहा- जब तक मैं जिंदा हूं....

Mamata Banerjee: नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले पर कड़ा ऐतराज जताया, जिसमें राज्य के 25,753 शिक्षकों और कर्मचारियों की नियुक्तियां रद्द कर दी गईं। कोर्ट ने धोखाधड़ी से नियुक्त हुए उम्मीदवारों से वेतन वापस करने का भी आदेश दिया। ममता ने कहा, "जब तक मैं जिंदा हूं, कोई योग्य शिक्षक अपनी नौकरी नहीं खोएगा।" उन्होंने भ्रष्टाचार के आरोपों में नौकरी गंवाने वाले शिक्षकों का समर्थन करते हुए उनकी नौकरी बचाने की प्रतिबद्धता जताई।
Mamata Banerjee: ममता ने भावुक होते हुए कहा, "इस फैसले से मेरा दिल टूट गया है। मुझे जेल हो सकती है, फिर भी मैं बोलूंगी। चुनौती मिली तो जवाब देना जानती हूं।" उन्होंने सवाल उठाया कि सुप्रीम कोर्ट यह साफ करे कि कौन योग्य है और कौन नहीं। ममता ने कहा, "हमें लिस्ट दें, शिक्षा व्यवस्था को तोड़ने का हक किसी को नहीं।" उन्होंने NEET घोटाले का हवाला देते हुए पूछा कि उसे रद्द क्यों नहीं किया गया और बंगाल को ही निशाना क्यों बनाया जा रहा है। उन्होंने तंज कसा, "क्या बंगाल की प्रतिभा से लोग डरते हैं?" ममता ने शिक्षकों के हक में एकजुटता की अपील की और कहा कि वह शिक्षा सुधार के लिए तैयार हैं।