Create your Account
CG News : हटिया-दुर्ग एक्सप्रेस में ITBP जवानों का बैग चोरी, सर्विस रिवाल्वर, 24 जिंदा कारतूस और नकदी गायब, जांच में जुटी GRP-RPF


- Rohit banchhor
- 04 Sep, 2025
पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक हथियार और बैग का कोई सुराग नहीं मिला है।
CG News : बिलासपुर। हटिया-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के तीन जवानों का पिट्ठू बैग चोरी होने से रेलवे और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। बैग में सर्विस रिवाल्वर, चार मैगजीन, 24 जिंदा कारतूस, एक मोबाइल और 10 हजार रुपये नकद थे। यह घटना बुधवार तड़के चांपा और भाटापारा स्टेशन के बीच हुई। पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक हथियार और बैग का कोई सुराग नहीं मिला है।
जानकारी के अनुसार, ITBP रांची 40वीं बटालियन में पदस्थ एएसआई योगेंद्र प्रसाद ओझा, प्रधान आरक्षक टेलीकाम जितेंद्र सिंह और आरक्षक बुद्धदेव मलिक डोंगरगढ़ में ड्यूटी जॉइन करने के लिए हटिया-दुर्ग एक्सप्रेस (08185) से यात्रा कर रहे थे। रिजर्वेशन न होने के कारण तीनों जनरल कोच में सफर कर रहे थे। उनके पिट्ठू बैग में सर्विस रिवाल्वर, चार मैगजीन, 24 जिंदा कारतूस, एक मोबाइल और 10 हजार रुपये नकद रखे थे।
यात्रा के दौरान रात करीब 3 बजे चांपा स्टेशन पर जवानों की आंख लग गई। सुबह 5:50 बजे भाटापारा स्टेशन पर नींद खुलने पर उन्होंने पाया कि उनका बैग गायब है। एएसआई योगेंद्र प्रसाद ओझा ने तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना दी और बताया कि वे बिलासपुर स्टेशन आ रहे हैं। बिलासपुर पहुंचने पर तीनों ने जीआरपी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत मिलते ही जीआरपी, आरपीएफ और क्राइम ब्रांच की टीमें जांच में जुट गईं। चांपा से भाटापारा तक के सभी स्टेशनों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, लेकिन कोई संदिग्ध व्यक्ति कैमरे में नहीं दिखा। जांच के दौरान बिलासपुर में स्टेशन चौक से तितली चौक के बीच झाड़ियों में जवानों के कुछ दस्तावेज और कपड़े बरामद हुए, लेकिन सर्विस रिवाल्वर, कारतूस, मोबाइल और नकदी का कोई सुराग नहीं मिला। जीआरपी ने शून्य में अपराध दर्ज कर केस डायरी को आगे की जांच के लिए संबंधित थाने को भेजने की तैयारी की है।
Related Posts
More News:
- 1. CG News : हटिया-दुर्ग एक्सप्रेस में ITBP जवानों का बैग चोरी, सर्विस रिवाल्वर, 24 जिंदा कारतूस और नकदी गायब, जांच में जुटी GRP-RPF
- 2. MP News : अंतर्राज्यीय अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, 30 साल से कृषि उपकरण की आड़ में बन रही थीं पिस्तौल, झांसी से जुड़े तार, 5 गिरफ्तार
- 3. CG News : तालाब में डूबने से 3 पुलिसकर्मियों के बेटों की मौत, पुलिस विभाग में शोक की लहर
- 4. Teachers Day 2025: सीएम डॉ. मोहन ने शिक्षकों को चौथा वेतनमान और विद्यार्थियों के लिए 330 करोड़ राशि का किया हस्तांतरण, गुरुजनों को दी शुभकामनाएं
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.