भरोसा जीतकर दोस्ती में दगाबाजी, UPI से निकाले 2.31 लाख रुपए, आरोपी गिरफ्तार

भोपाल। राजधानी भोपाल में सायबर ठगों के बाद अब लोग अपनो की गद्दारी से भी त्रस्त हो रहे हैं। ताजा मामला शहर के छोला मंदिर थाना क्षेत्र से सामने आया है,जहां दोस्त ने ही अपने साथी का भरोसा जीतकर उसे 2.31 लाख रुपए की चपत लगा दी। छोला मंदिर थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि नरेश श्रीवास और पवन कुशवाहा थाना क्षेत्र में ही रहते हैं और बहुत सच्चे मित्र थे। नरेश श्रीवास का मोबाइल भी अच्छी दोस्ती होने की वजह से पवन कुशवाहा चलाया करते थे। भरोसा होने की वजह से नरेश ने अपने सभी महत्वपूर्ण पासवर्ड भी पवन को बताए हुए थे।
इस बात का फायदा उठाकर पवन ने नरेश के मोबाइल में यूपीआई के माध्यम से 2 लाख 31 हजार रुपए निकाल लिए,जैसे ही यह बात नरेश को पता लगी तो उन्होंने पवन से इसका कारण पूछा। पवन तब संतोषपूर्ण जवाब नही दे पाया और बहाने बनाने लगा। उसके बाद नरेश ने पूरे मामले से पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने नरेश के आवेदन पत्र पर साइबर एक्ट में एफआईआर दर्ज कर आरोपी पवन कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया है। जिसे जिला न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। वही पुलिस मामले में रिकवरी के लिए प्रयास कर रही हैं।